EDITORIAL

आग का सम्मान करें दुर्घटनाओं से बचें

आग सदैव से ही मनुष्य के महत्त्वपूर्ण साधनों में से एक प्रमुख साधन रही है. इस पर नियंत्रण प्राप्त करने के पशचात् ही मनुष्य ने सभ्यता के पथ पर चलना शुरू किया  सबसे पहले तो उसने आग से भोजन पकाने, घरों को गर्म रखने, शिकार करने, जहरीले कीड़ों को मारने, जंगली जानवरों को डराने, खेती के लिए जंगलों को साफ करने और युद्ध इत्यादि में आग के प्रयोग को सीखा. बाद में, भाप के इंजन से लेकर और बहुत से आविष्कारों में आग के विविध प्रयोगों के साथ मनुष्य ने विकास की राह पकड़ी. इसमें कोई शक नहीं है कि मनुष्य ने सामाजिक उद्देशयों के लिए भी आग का उपयोग किया और आज भी वह उसका उपयोग कर रहा है. अत: हम दावे के साथ कह सकते हैं कि आग की खोज और उसका नियंत्रण  प्रयोग मनुष्य की न केवल सबसे बड़ी जरूरत थी बल्कि यह उसकी सबसे पहले की गई खोजों में से एक थी. आग एक ऐसा साधन है जो मनुष्यों को सदैव से ही अपनी ओर आकर्षित करता रहा है. आग पृथ्वी, हवा और जल की तरह एक बुनियादी तत्त्व है तथा यह ऊर्जा भी है.

for details Get your Digital Subscriptionhttps://www.magzter.com/share/mag/17186/289317