अगला विश्व युध्द पानी को लेकर लड़ा जाएगा’ इस घोषणा में सच्चाई इसलिए है कि पानी पर कब्जा करने के प्रयास विश्वस्तर पर जारी हैं। पर्यावरण का पहला चरण पानी से शुरू होता है। पंजाब देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जिसके नाम के साथ पानी जुड़ा रहा है, लेकिन इस प्रदेश का अस्सी फीसदी इलाका डार्क जोन या ग्रे जोन में बदल चुका है। यानी जमीन के नीचे का पानी या तो खत्म हो गया या खत्म होने जा रहा है, पम्प जवाब देने लगे हैं। अब उसकी जगह नई खर्चीली तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है। तुगलक वंश के समय एक नहर बनी थी शिवालिक से फिरोजपुर तक।
Be the first to comment on "जल को बचाना पृथ्वी को बचाना है"